Monday, 26 August 2013

windows pc पर ड्राईवर update कैसे करें (How to update drivers on windows pc)

windows pc पर ड्राईवर update करने के लिए -

  1. डेस्कटॉप के कंप्यूटर आइकॉन पर राईट क्लिक कीजिये
  2. सेलेक्ट manage - Manage पर क्लीक कीजिये

  3.  लेफ्ट साइड में Device manager का आप्शन आएगा, उस पर क्लिक कीजिये

  4.  अब बीच में एक tree बना मिलेगा जिसके सबसे ऊपर आपके सिस्टम का नाम होगा 

  5. अब Tree के निचे के subtree को खोलिए

  6.  हर पर डबल क्लिक कीजिये

  7. एक पोप अप विंडो आएगा

  8. उसमे ड्राईवर टैब पर जाइये

  9. ड्राईवर को क्लीक कीजिये, निचे अपडेट ड्राईवर का आप्शन आएगा

  10. उसे क्लीक कीजिये 

  11. दो आप्शन आएगा - उसमे Search automatically for update driver पर क्लीक कीजिये. बस काम हो गया. 

  12. लेकिन Subtree के हर ड्राईवर को अप डेट करना होगा.


लेकिन ये करने से पहले आप query तो कर लीजिये की आपके ड्राईवर अप डेट है की नहीं. इसके लिए cmd command में जाकर
driverquery टाइप कीजिये. अगर आपका लगभग सारा ड्राईवर 2007 के पहले का अपडेट है तो फिर अप डेट कीजिये. 

How to update drivers on windows pc - 

My computer >  

Manage > 

 Device manager > 

Double click on driver (which want update) > 

pop up windows opens > 

Driver Tab >

Update Driver >  

Search automatically for update driver

 

0 comments:

Post a Comment

Tweet