Sunday, 25 August 2013

web browser में cookies डिलीट करने का तरीका ( How Delete Cookies in web browsers )

अपने web browser में Cookies को हमेशा डिलीट करते रहे. यह अच्छा होगा की आप उसे एक समय अंतराल पर डिलीट करते रहे तब आपका Internet भी काफी फास्ट चलेगा ।

ज्यादातर web browser में cookies डिलीट करने का तरीका भी आसान होता है. 

  1. अपने वेब Browser के menu bar में जाइये 

  2. वहाँ tools का आप्शन होता है

  3. उसे क्लीक करने पर Internet Option का आप्शन आएगा 

  4. उसमे डिलीट cookies के tab को क्लीक कर दे 

  5. cookies गायब

     How Delete Cookies in web browsers - 

    click  -  menu bar > tools > Internet Option > Delete cookies

 यदि आप IE 7 यूज़ कर रहे हो तो -

  1. रन में inetcpl.cpl कमांड डाले 

  2. General Tab आएगा 

  3. Browsing History के अन्दर 

  4. Delete बटन दबाये 

  5. yes करे और cookies गायब.


    अब आते है कुकी डिलीट करने का सबसे आसान और बेहतर तरीका -
    सबसे बेहतर तरीका है की ccleaner software

    यूज़ करते वक़्त कुछ बातो का ध्यान रखे.

    1. सॉफ्टवेर रन करते वक़्त रजिस्ट्री एरिया में कही भी uncheck न करे.
    2. इस सॉफ्टवेर का उसे रजिस्ट्री क्लीन में कभी न करे.
    3. इस सॉफ्टवेर को net से डाउनलोड करे. ये freeware है जो फ्री में लाइफ टाइम के लिए available है.

    असल में कुकी की आवश्यकता
                        असल में आपको कुकी की असली जरूरत केवल एक बार ही पड़ती है और वो है लोग-इन करते वक़्त. 

    उदाहरण के लिए- किसी फोरम या वेबसाइट में लोग-इन करते वक़्त जब आप Remember Me को टिक कर देते है तो आपको बार बार Sign In करने की जरुरत नहीं पड़ती है. यहाँ कुकी की जरुरत पड़ती है आपके फोरम Information को याद रखने के लिए.

0 comments:

Post a Comment

Tweet