Wednesday 4 September 2013

उबुन्टू लिनक्स कैसे इंस्टाल और प्रयोग करें (How to install and run windows programs in linux operating system)


उबुन्टू लिनक्स आप यहाँ से फ्री मंगवा सकते है -  क्लिक करेंhttp://ubuntu.com/
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में फोटोशोप , ड्रीम वीवर , टेली आदि विण्डो में चलने वाले कई सोफ्टवेयर उबुन्टू लिनक्स में चलाने के लिए वाइन (wine) का प्रयोग करें
 
उबुन्टू लिनक्स कैसे इंस्टाल करें

                 लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी न होने के कारण इसका इस्तेमाल बहुत ही कम हो पा रहा है | वायरस फ्री व मूल्य फ्री होने के बावजूद जानकारी के अभाव में लोग लिनक्स का इस्तेमाल करने से वंचित है | और महंगा विण्डो ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने को मजबूर है | मैंने Red Hat, Fedora, ubuntu आदि linux के ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करके देखे जिनमे नए लोगो के लिए ubuntu linux ऑपरेटिंग सिस्टम मुझे इस्तेमाल करने में बहुत आसान लगा | कम्पूटर में कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने हेतु सबसे पहले चुना गया ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल करना होता है जो सबसे मुश्किल कार्य लगता है और इसके लिए ज्यादातर लोग हार्डवेयर इंजिनियर से यह काम करवाते है पर इन इंजीनियर्स में भी बहुत कम लोग है जो लिनक्स इंस्टाल करना जानते हो | जबकि ubuntu linux इंस्टाल करने में विण्डो एक्स पी. से भी ज्यादा आसान है | आइए आज जानते है ubuntu linux installation के बारे में | उबुन्टू को दो तरीके से इंस्टाल किया जा सकता है एक विण्डो एक्स.पी के अंदर और दूसरा सेपरेट यहाँ दुसरे तरीके पर चर्चा करते है | विण्डो एक्स.पी में इंस्टाल करने का तरीका है | 


                तो जानते है उबंटू को अपने कम्प्यूटर मे कैसे इंस्टाल किया जाए। मैं यहाँ जो तरीका बताने जा रहा हूँ वो सबसे आसान और सबसे सुरक्षित है।  वूबी उबंटू का वर्चुअल इंस्टाल और भी आसान है।
          आइये जानते है वूबी क्या है । वूबी का पूरा नाम है विन्डोज़ बेस्ड उबंटू इंस्टालर। आप विन्डोज़ उपयोगकर्ता हैं। लाइनेक्स उपयोग करना चाहते हैं? पार्टीशन करने मे दिक्कत हो रही है? या फ़िर लाइनेक्स कोई कुछ दिनों तक ट्राई करना चाहते हैं? यदि इनमे से किसी का भी जवाब हाँ है तो उबंटू + वूबी आपके लिए है.
                            वूबी अब उबंटू का आफिशीयल इंस्टालर बन गया है। जब आप इसके जरिये उबंटू इंस्टाल करते हैं तो ये किसी असली पार्टीशन मे इंस्टाल होने के बजाये एक वर्चुअल हार्ड डिस्क फाइल मे इंस्टाल होता है। इस फाइल का साइज़ कुछ भी हो सकता है 5GB -10 GB -15GB कुछ भी ... जो भी आप निर्धारित करेंगे। चलिए शुरू करते हैं।

  सबसे पहले उबंटू की सी डी को कम्प्यूटर मे डाला। इसका ऑटो रन चला और आपके सामने एक विंडो आयेगी । जिसमें तीन विकल्प होंगे-
  1. demo and full installation
  2. install inside windows
  3. Learn more
इसमे आप दूसरा विकल्प "इंस्टाल इनसाइड विन्डोज़" चुनेगे।

अब एक और विंडो खुलेगी -
                          इसमे पूछा जाता है कि आप उबंटू को कहाँ इंस्टाल करना चाहते हैं। और ये भी कि उसकी वर्चुअल हार्ड डिस्क का साइज कितना होना चाहिए। यूजर नेम और पास वर्ड सावधानी से भरें और इंस्टाल पर क्लिक कर दे।
             अब करीब 5 मिनट तक इंतज़ार करें । इसके बाद वूबी आपसे सिस्टम को रिस्टार्ट करने के लिए कहेगा। वैसा ही करें। इस बार आपको अपना कम्प्यूटर ड्युलबूट जैसा दिखेगा यानी कि आपको दो विकल्प दिखेंगे: एक विन्डोज़ और एक लाइनेक्स का। उबंटू को चुने और 15 मिनट इंतज़ार करें। कुछ देर मे उबंटू इंस्टाल हो जाएगा। अब सिस्टम रिबूट करें और उबंटू को चुने।
बधाई हो आपने उबंटू को इंस्टाल कर लिया

Step By Step 


  1. सबसे पहले ubuntu की सी डी. सी डी रोम में डालकर कंप्यूटर को रिस्टार्ट कर सी डी रोम से रिबूट करावें |
  2. सी डी रोम से रिबूट होते ही कंप्यूटर की स्क्रीन पर भाषा चुनने का आप्शन आएगा | जिसमे हिंदी सहित कोई भी मन पसंद भाषा चुनी जा सकती है \
  3. भाषा चुनकर आगे बढ़ते ही कुछ आप्शन मिलते है जिनमे से Install Ubuntu पर क्लिक करके थोडा इंतजार करें |
  4. कुछ इंतजार के बाद स्क्रीन पर Ubuntu Desktop दिखाई देगा व दुबारा भाषा चुनने का आप्शन मिलेगा यहाँ भाषा का चुनाव करने के बाद (Forward ) आगे बढे \
  5. अब टाइम जोन कोलकत्ता चुनने के बाद आगे बढे |
  6. Key Bord layout चुने व आगे बढे |( forward पर क्लिक करें )
  7. अब Prepare Disk Space का पर्चा खुलेगा | विण्डो एक्स पी. को यथावत रखने के लिए Manual पर चेक का निशान लगते हुए आगे बढे |
  8. अब कंप्यूटर के सभी Disk partition की सूची दिखाई देगी जिस डिस्क पार्टीशन में उबुन्टू लिनक्स इंस्टाल करना है उसे सलेक्ट कर Edit Partition पर क्लिक करें |
  9. Edit Partition पर क्लिक करते ही एक पर्चा खुलता है जिसमे : - अ - Partition use as -- में ext2 file system चुने | ब- format the partition के आगे चेक बॉक्स में चेक का निशान लगाएँ | स- choose mount point में / चुने |  और आगे बढे |
  10. अब swap partition के बारे में पूछा जायेगा इसे continue पर क्लिक करके आगे बढे |
  11. आगे बढ़ते ही एक विण्डो खुलेगा जिसमे यूजर नाम व पासवर्ड आदि भरें | यदि auto log in चाहते है तो autometically log in पर चेक का निशान लगाते हुए आगे बढे |
  12. एक पर्चा Migrate Document & Settings के नाम खुलेगा जिसमे विण्डो एक्स.पी. के किस यूजर का document & setting का फोल्डर ubuntu में Migrate करना है पूछा जायेगा | सम्बंधित फोल्डर को सलेक्ट कर आगे बढे |
  13. Ready to install का पर्चा खुलेगा जिसमे Install पर क्लिक करें | थोडा इंतजार करें |
             अब इंस्टालेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है फाइल्स आदि कॉपी होते समय 82% पर आकर एक बार इंस्टालेशन गति कुछ रुक सी जाती है लेकिन कृपया धेर्य रखे व लगभग 20 मिनट तक इंतजार करे | इंतजार का समय कम ज्यादा आपके कंप्यूटर की गति से हिसाब से हो सकता है इस वक्त scanning the mirror की प्रक्रिया चल रही होती है जो कुछ समय लेती है | इस प्रक्रिया के बाद आगे इंस्टालेशन की प्रक्रिया स्वत: ही पूरी हो जाती है और कंप्यूटर को रिस्टार्ट करने को कहा जाता है |
कंप्यूटर रिस्टार्ट होते ही उबुन्टू की सी डी स्वत: ही बाहर निकल आती है | अब आगे उबुन्टू चलाने हेतु विण्डो एक्स.पी व उबुन्टू में से उबुन्टू सलेक्ट कर Enter दबा दे बस कुछ ही क्षणों में उबुन्टू लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम आपके कंप्यूटर के डेस्कटॉप हाजिर है | मजे के साथ नेट चलायें,गाने सुने या ओपन ऑफिस .ओआरजी में अपने ऑफिस का काम करें बिना किसी दिक्कत के ,बिना किसी वाइरस के डर के व बिना कोई ऑडियो वीडियो व अन्य ड्राईवर्स के इंस्टालेशन के |

उबुन्टू लिनक्स आप यहाँ से फ्री मंगवा सकते है -  क्लिक करेंhttp://ubuntu.com/

अपने डुअल बूट कंप्यूटर में कुछ नए प्रयोगों के चलते पिछले दिनों विण्डो एक्सपी करप्ट होने के कारण दुबारा इंस्टाल करनी पड़ गयी | दुबारा विण्डो इंस्टाल करते ही बूट मीनू से कंप्यूटर में इंस्टाल उबुन्टू लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम गायब मिला | पहले भी दो बार एसा हो चूका था और दोनों बार उबुन्टू लिनक्स मेने दुबारा इंस्टाल किया लेकिन इस बार बड़ी मेहनत से उबुन्टू लिनक्स में कई सारे प्रोग्राम आदि इंस्टाल कर इसे अपडेट कर रखा था सो दुबारा उबुन्टू इंस्टाल करना बड़ा भारी लग रहा था साथ ही यह विचार कर कि इस तरह आने वाली समस्या का समाधान इन्टरनेट पर अवश्य होगा अतः समाधान के लिए गूगल बाबा की मदद ली गयी जहाँ हिंदी में तो कोई समाधान हाथ नहीं लगा लेकिन अंग्रेजी में ढेर सारी जानकारियां मिली जिनकी सहायता से कुछ ही देर में उबुन्टू लिनक्स का बूट लोडर री-इंस्टाल कर जैसे ही कंप्यूटर री-बूट किया मेरा मनपसन्द ऑपरेटिंग सिस्टम उबुन्टू लिनक्स बूट मीनू में विण्डो एक्सपी के साथ मौजूद था | दरअसल ऐसे कंप्यूटर में जिसमे लिनक्स व विण्डो दोनों इंस्टाल होती है उस कंप्यूटर में जब भी विण्डो दुबारा इंस्टाल करते है विण्डो का ग्रब बूट लोडर इंस्टाल हो जाता है जो बूट मीनू में लिनक्स को नहीं दिखता अतः लिनक्स ग्रब बूट लोडर री-इंस्टाल करते ही इस समस्या का निवारण हो जाता है |
कभी लिनक्स इस्तेमाल करते हुए इसकी जरुरत आपको भी पड़ सकती है अतः क्यों न यह जानकारी आपस में सांझा की जाय |
1- उबुन्टू की लाइव सी डी सी डी रोम में डाल कर कंप्यूटर को उससे बूट करे जिसमें एक विण्डो खुलेगी जिसमे आप Try Ubuntu without any change to your computer पर क्लिक करे
थोडी देर में हाजिर है उबुन्टू लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम आपके कंप्यूटर पर |
2-A-अब Application-- Accessories-- Terminal खोले व टर्मिनल में टाईप करे sudo grub
B- अपने पासवर्ड टाईप करे व निम्न कमांड दे
> root (hd0,0)

> setup (hd0)

> exit

3- अब कंप्यूटर को री-स्टार्ट करे बूट मीनू में हाजिर है आपके दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम |



फोटोशोप , ड्रीम वीवर , टेली आदि विण्डो में चलने वाले कई सोफ्टवेयर उबुन्टू लिनक्स में चलाना

                         उबुन्टू लिनक्स इंस्टाल करने के बाद भी विण्डो एक्सपी का मोह छोड़ नहीं पा रहे थे क्योंकि फोटोशोप , ड्रीम वीवर , टेली आदि विण्डो में चलने वाले कई सोफ्टवेयर है जिनके इस्तेमाल के चलते विण्डो एक्सपी इस्तेमाल करना मज़बूरी बनी हुई थी और इसके लिए दिन में जरुरत के हिसाब से अपने डुअल बूट कंप्यूटर को जिसमे विण्डो एक्सपी व लिनक्स दोनों इंस्टाल है को बार बार री -बूट कर कभी विण्डो एक्सपी तो कभी लिनक्स चलाना पड़ता है | 
                                      तो लिनक्स के लिए वाइन (wine) एक ऐसा प्रोग्राम है जो उन ढेरों एप्लीकेशंस को जो सिर्फ विण्डो पर चलती है को लिनक्स प्लेटफार्म पर भी चलाने में सक्षम है | हालाँकि इन सॉफ्टवेयर्स के बदले लिनक्स में कई सारे सॉफ्टवेयर्स है जिनका इस्तेमाल कर अपना काम चलाया जा सकता है लेकिन लिनक्स के नए उपयोगकर्ता के लिए पहले तो इन सॉफ्टवेयर्स को तलाशना मुश्किल होता है और तलाश लिए तो इनके इस्तेमाल हेतु सिखने के लिए नए सिरे से मत्थापच्ची करनी होती है | अतः लिनक्स में वाइन इंस्टाल कर उसके जरिए लिनक्स में विण्डो एप्लीकेशंस चलाना ज्यादा व्यवहारिक है | मेरी नजर में तो वाइन प्रोग्राम एक ऐसी सौगात है जिसके इस्तेमाल से कंप्यूटर उपयोगकर्ता माइक्रोसॉफ्ट के विण्डो की निर्भरता से पूरी तरह मुक्त हो सकता है | कुल मिलाकर वाइन (wine) ने लिनक्स को आम कंप्यूटर उपयोगकर्ता के इस्तेमाल के लिए और व्यवहारिक बना दिया है |
 
वाइन इंस्टाल करना
                     वाइन इंस्टाल करना भी बहुत आसान है इसके लिए एप्लीकेशंस में एड / रिमूव में जाकर वाइन सर्च कर अप्लाई चेंज पर चटका लगा दे आपका लिनक्स कंप्यूटर अंतरजाल के माध्यम से वाइन डाउनलोड कर अपने आप इंस्टाल कर देगा |


वे 5 चीजें जो आपको उबुन्टू स्थापित करने के बाद करनी चाहिए

  1. फ्लैश, एमपी थ्री आदि का समर्थन स्थापित करना
  2. उबुन्टू की मुफ्त पुस्तकें डाउनलोड करना
  3. हिंदी अथवा अन्य भारतीय भाषाओं का समर्थन स्थापित करना
  4. उबुन्टू वन (Ubuntu One) का इस्तेमाल करना

1. फ्लैश, एमपी थ्री आदि का समर्थन स्थापित करना

                ताज़ा ताज़ा स्थापित उबुन्टू में आप फ्लैश या एमपी थ्री फाइलें नहीं चला सकते हैं| इसके लिए उसमे इनका समर्थन स्थापित करना होता है| ऐसा करने के लिए Application > Ubuntu Software Center में जाएँ| फिर दायें कोने में दिए खोज बक्से में restricted लिखें| इतने में आपको एक सूची दिखाई देगी जिसमे Ubuntu Restricted Extras जैसा कुछ लिखा होगा| Ubuntu Restricted Extras में क्लिक करके उसे स्थापित कर लें| ध्यान रहे की इसमे कुछ समय लगता है अत: धैर्य रखें|

2. उबुन्टू की मुफ्त पुस्तकें डाउनलोड करना
                    उबुन्टू के लिए नए हैं? श्री रविशंकर श्रीवास्तव द्वारा हिन्दी में लिखी गई पुस्तक लिनक्स पॉकेट गाइड से आप आसानी से लिनक्स सीख सकते हैं| इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं: क्लिक करें
अंग्रेजी में उबुन्टू मैनुअल यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं: http://ubuntu-manual.org/
अंग्रेजी में उबुन्टू पॉकेट गाइड एंड रिफरेन्स यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं: http://www.ubuntupocketguide.com/index_main.html
 
3 हिंदी अथवा अन्य भारतीय भाषाओं का समर्थन स्थापित करना
                           यदि आप उबुन्टूको हिंदी या किसी अन्य भाषा में उपयोग करना चाहते हैं तो उस भाषा का समर्थन आपको उबुन्टू में स्थापित करना होगा| इसके लिए System > Administration > Language Support में जाएँ|   
4. उबुन्टू वन (Ubuntu One) का इस्तेमाल करना
                         उबुन्टू वन, विंडोज़ के ड्राप बाक्स जैसी सेवा है, जिसमें प्रत्येक उबुन्टू उपयोगकर्ता को दो गीगाबाईट की मुफ्त आनलाइन भंडारण जगह मिलती है| इसमें $10 प्रतिमाह के भुगतान पर 50 गीगाबाईट तक का अपग्रेड उपलब्ध है| यदि आप उबुन्टू वन के लिए नए हैं तो आपको https://one.ubuntu.com/ पर जाकर पंजीकरण कराना होगा|
अब तंत्र > वरीयता > उबुन्टू वन में जाएं|
                          अब खाता टैब में जाकर खाता प्रबंध में क्लिक करें|
 

0 comments:

Post a Comment

Tweet