नेट से आप सभी बहुत से साफ्टवेयर
डाउनलोड करते होंगे और उनमें से कुछ बड़े साफ्टवेयर पार्टस के रूप
में भी होते है जिनको डाउनलोड करने के बाद एक फाईल के रूप में ज्वाईन करना
होता है !
यूं तो नेट पर कई फाईल ज्वाईनर यूटिलिटीयां उपलब्ध है पर
यहां मैं एक फोकटीया तरिका बता रहा हूं जिससे बड़ी आसानी से फाईल के पार्टस
को ज्वाईन कर सकते है !
ये तरीका है बैच फाईल के रूप में ।
इसके लिए आपको ये करना है कि -
1. जिस फोल्डर में आपके डाउनलोड किये हुए फाईल पार्टस पड़े हुए है उस फाल्डर को ओपन करे ।
2. यहां माउस को राईट किलक करके टेक्स्ट फाईल इन्सर्ट करें ।
3. अब इस टेक्स्ट फाईल के नाम वाले भाग पर माउस से किलक करें जिससे ये रिनेम हेतु हाईलाईट हो जायेगा ।
4. अब इसे कोईसा भी नाम दे कर .txt को .bat कर दे । इससे ये बेच फाईल के रूप में कन्वर्ट हो जायेगी ।
5. अब इस बैच फाईल पर राईट किलक करके Edit सलेक्ट करें जिससे ये नोट पेड में ओपन हो जायेगी
1. जिस फोल्डर में आपके डाउनलोड किये हुए फाईल पार्टस पड़े हुए है उस फाल्डर को ओपन करे ।
2. यहां माउस को राईट किलक करके टेक्स्ट फाईल इन्सर्ट करें ।
3. अब इस टेक्स्ट फाईल के नाम वाले भाग पर माउस से किलक करें जिससे ये रिनेम हेतु हाईलाईट हो जायेगा ।
4. अब इसे कोईसा भी नाम दे कर .txt को .bat कर दे । इससे ये बेच फाईल के रूप में कन्वर्ट हो जायेगी ।
5. अब इस बैच फाईल पर राईट किलक करके Edit सलेक्ट करें जिससे ये नोट पेड में ओपन हो जायेगी
6. अब आपको इसमें ये टाईप करना है :-
clsFirst part name की जगह पहले पार्ट का नाम कोटस के अन्दर लिखें ।
echo off
cls
echo.
echo merging..
echo.
copy /Y /B "First part name"+"seconpart name"+"......." "out put file name"
echo.
echo done!
seconpart name की जगह दूसरे पार्ट का नाम कोटस के अन्दर लिखें । इसी तरह जितने भी पार्टस हो चिन्ह लगा के के बीच लिखते जाएं ।
out put file name की जगह वो नाम कोटस के अन्दर लिखें जो फाईल ज्वाईन होने के बाद होगा।
7. अब इस फाईल को सेव कर दें ।
8. अब ज्यों ही इस बेच फाईल पर डबल किलक करेंगे वैसे ही फाईल ज्वाईनिंग की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी ।
मित्रों ये कर के देखे और बताये ये आपको कैसा लगा ?
नोट - मित्रों इस विधि द्वारा RAR File के पार्ट नहीं जुडेगे ।
0 comments:
Post a Comment