Monday 26 August 2013

इन्टरनेट एक्स्प्लोरर को फास्ट चलाने (तेज़ वेब सर्फिंग) के तरीके (How to speed-up net serfing in internet explorer)

How to speed-up net serfing in internet explorer
इन्टरनेट एक्स्प्लोरर को फास्ट कैसे चलाये

आज इन्टरनेट सब जगह है. इसके बिना हम अधूरे है. इन्टरनेट चलाने के लिए हमें browser की जरुरत पड़ती है. सबसे आसन और कामन browser है - इन्टरनेट एक्स्प्लोरर.

आज मैं इसी browser के बारे में बताऊंगा की इसे फास्ट कैसे करे जिससे की तेज़ वेब सर्फिंग हो -

अपने इन्टरनेट एक्स्प्लोरर (IE) के वेब पेज हिस्टरी को reduce करे

जब भी हम IE चलाते है तो ये जिन जिन वेबसाइट पर जाता है वो सारी वेब पेज कंप्यूटर में स्टोर कर लेता है. जो browser को स्लो कर देता है. इसलिए इसकी सेट्टिंग में जाकर वेब पेज के स्टोरिंग को reduce कर देते है ताकि ये फास्ट हो जाये.

वेब पेज हिस्टरी को reduce करना: 
  1. IE को खोलकर उसमे Tools मेनू को क्लीक करते है
  2. फिर उसमे सबसे निचे जाकर Internet Options को क्लीक करते है. 
  3. फिर General tab के अन्दर Browsing history और फिर Settings button को क्लीक करते है. 
  4. History के अन्दर Days to keep pages in history पर जाते है और बॉक्स में 1 सेलेक्ट करके क्लीक कर देते है.
  5. IE 8 और 9 में ये Temporary Internet files and History setting के अन्दर होती है.

                                                 इन्टरनेट ओपसन में Temporary Internet files and History setting होती है. जिसमे एक setting का ओपसन होता है. उसे क्लीक करते है और Disk Space to Use में 50 सेलेक्ट करके ओके कर देते है.

 Encrypted Webpages को कभी सेव न करे 

                                         Encrypted Webpages , sensitive information को दुसरे के द्वारा पढ़े जाने से बचाते है. ऑनलाइन तो ये encryption पर चलते है इसलिए आपका डाटा secure रहता है. लेकिन जब ये आपके कंप्यूटर में सेव होते है तो एक तो डिस्क space बहुत यूज़ करते है जिससे IE स्लो हो जाता है और दूसरा आपके कंप्यूटर पर आतक्क होने पर ये sensitive information चोरी हो जाने का खतरा रहता है. इसलिए encrypted Webpages को कभी सेव न करे.

Encrypted Webpages को सेव ना करने के लिए कैसे सेट्टिंग करे:
  1. IE को खोलकर उसमे Tools मेनू को क्लीक करते है.
  2. फिर उसमे सबसे निचे जाकर Internet Options को क्लीक करते है.
  3. फिर ऊपर दिए गए Tab में से Advenced tab को सेलेक्ट करते है.
  4. फिर सेट्टिंग को स्क्रोल करते हुए सिक्यूरिटी में जाते है और वहा Do not save Encrypted Webpages को unchek कर देते है.

ये थी इन्टरनेट एक्स्प्लोरर वे कुछ सेट्टिंग जिससे आपका इन्टरनेट एक्स्प्लोरर काफी फास्ट हो जाता है और secured भी.

0 comments:

Post a Comment

Tweet