Showing posts with label तरीके. Show all posts
Showing posts with label तरीके. Show all posts

Monday, 26 August 2013

इन्टरनेट एक्स्प्लोरर को फास्ट चलाने (तेज़ वेब सर्फिंग) के तरीके (How to speed-up net serfing in internet explorer)

How to speed-up net serfing in internet explorer
इन्टरनेट एक्स्प्लोरर को फास्ट कैसे चलाये

आज इन्टरनेट सब जगह है. इसके बिना हम अधूरे है. इन्टरनेट चलाने के लिए हमें browser की जरुरत पड़ती है. सबसे आसन और कामन browser है - इन्टरनेट एक्स्प्लोरर.

आज मैं इसी browser के बारे में बताऊंगा की इसे फास्ट कैसे करे जिससे की तेज़ वेब सर्फिंग हो -

अपने इन्टरनेट एक्स्प्लोरर (IE) के वेब पेज हिस्टरी को reduce करे

जब भी हम IE चलाते है तो ये जिन जिन वेबसाइट पर जाता है वो सारी वेब पेज कंप्यूटर में स्टोर कर लेता है. जो browser को स्लो कर देता है. इसलिए इसकी सेट्टिंग में जाकर वेब पेज के स्टोरिंग को reduce कर देते है ताकि ये फास्ट हो जाये.

वेब पेज हिस्टरी को reduce करना: 
  1. IE को खोलकर उसमे Tools मेनू को क्लीक करते है
  2. फिर उसमे सबसे निचे जाकर Internet Options को क्लीक करते है. 
  3. फिर General tab के अन्दर Browsing history और फिर Settings button को क्लीक करते है. 
  4. History के अन्दर Days to keep pages in history पर जाते है और बॉक्स में 1 सेलेक्ट करके क्लीक कर देते है.
  5. IE 8 और 9 में ये Temporary Internet files and History setting के अन्दर होती है.

                                                 इन्टरनेट ओपसन में Temporary Internet files and History setting होती है. जिसमे एक setting का ओपसन होता है. उसे क्लीक करते है और Disk Space to Use में 50 सेलेक्ट करके ओके कर देते है.

 Encrypted Webpages को कभी सेव न करे 

                                         Encrypted Webpages , sensitive information को दुसरे के द्वारा पढ़े जाने से बचाते है. ऑनलाइन तो ये encryption पर चलते है इसलिए आपका डाटा secure रहता है. लेकिन जब ये आपके कंप्यूटर में सेव होते है तो एक तो डिस्क space बहुत यूज़ करते है जिससे IE स्लो हो जाता है और दूसरा आपके कंप्यूटर पर आतक्क होने पर ये sensitive information चोरी हो जाने का खतरा रहता है. इसलिए encrypted Webpages को कभी सेव न करे.

Encrypted Webpages को सेव ना करने के लिए कैसे सेट्टिंग करे:
  1. IE को खोलकर उसमे Tools मेनू को क्लीक करते है.
  2. फिर उसमे सबसे निचे जाकर Internet Options को क्लीक करते है.
  3. फिर ऊपर दिए गए Tab में से Advenced tab को सेलेक्ट करते है.
  4. फिर सेट्टिंग को स्क्रोल करते हुए सिक्यूरिटी में जाते है और वहा Do not save Encrypted Webpages को unchek कर देते है.

ये थी इन्टरनेट एक्स्प्लोरर वे कुछ सेट्टिंग जिससे आपका इन्टरनेट एक्स्प्लोरर काफी फास्ट हो जाता है और secured भी.

सिस्टम का पर्फोरमांस बढ़ाने के तरीके (System Optimization Technique- speed up ur System performance)

सिस्टम का पर्फोरमांस बढ़ाने के तरीके 

  1. हमेशा याद रखे की आपके सिस्टम में एक अच्छा Antivirus होना चाहिए जो ओरिजनल और हमेशा अपडेट होने वाला हो. Virus ही हमेशा सिस्टम फैलिअर होने का असली कारण होते है. उस वेबसाइट पर जाने से बचे जिसे आपका Antivirus, suspected बताये. उस मेल को न ओपन करे जिसका भेजने वाला suspected हो. क्योंकी ऐसे मेल में Malware होते है जो आपके सिस्टम को ख़राब कर सकते है.  
  2. अपने हार्ड डिस्क को रेगुलरली defragment करे. Defragment हमेशा दो या तीन महीने में एक बार मैनुअली करे. यह आपके सिस्टम को हमेशा अछे condition में रखता है. विंडो xp और vista में उनका अपना defragmenting सॉफ्टवेर होता है जो की काफी slow होता है. मार्केट में काफी अच्छे defragmenter सॉफ्टवेर उपलब्ध है जो की windows की अपनी defragmenting से जल्दी फिनिश कर देते है. मेरे ख्याल से POWER DEFRAGMENTAR और CONTIG अच्छे है  

  3.  आप अपने windows रजिस्ट्री को रेगुलरली क्लीन करे. जब आपके windows रजिस्ट्री bad Keys से ग्रसीत हो जाता है तो सिस्टम का performance स्लो हो जाता है. नॉन एक्सपर्ट के लिए मैनुअली रजिस्ट्री क्लीनिंग घातक हो सकती है. कुछ अच्छे रजिस्ट्री क्लीनर है - RegVac और Registry Mechanic जो की easy to use है और safe भी.  

  4.  Cookies को हमेशा डिलीट करते रहे. यह अच्छा होगा की आप उसे एक समय अंतराल पर डिलीट करते रहे तब आपका Internet भी काफी फास्ट चलेगा. ज्यादातर web browser में cookies डिलीट करने का तरीका भी आसान होता है- web browser में cookies डिलीट कैसे करें

  5.    अपने operating सिस्टम और दुसरे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेर को रेगुलरली Update करे . कुछ सॉफ्टवेर automatic अपडेट नहीं देते है इसलिए उन्हें मैनुअली update करे.


    अपने सिस्टम के Bloatware को uninstall कर दे.-
    आजकल जो भी सिस्टम आते है कंपनी मेड उसमे अनेको सॉफ्टवेर होते है जो बिना काम के होते है. जैसे HP का टोटल केयर, HP health Check आदि आदि. ये सॉफ्टवेर आपके सिस्टम को कोई खास फायदा नहीं पहुचाते है बल्कि केवल रिसौर्सेस यूज़ करते है. आप इन्हें uninstall कर दे.
    सिस्टम में lattest BIOS और device driver इन्स्टाल करे.-
    ये सुनिश्चित करे की आपके सिस्टम में लेटेस्ट BIOS version है. और साथ में ये भी सुनिश्चित करे की आपके सिस्टम के सरे ड्राईवर updated हो.
    RAM ज्यादा रखे.-
    आपके सिस्टम में जितना ज्यादा RAM होगा सिस्टम उतना फास्ट होगा. साधारण रूप से 3-4 GB RAM काफी होता है।अगर आप wibdows vista या 7 या 8 का उपयोग करते है तो 3 gb भी उचित है ।
    Operating सिस्टम का Latest सर्विस पैक रखे-  
     OS के लेटेस्ट सर्विस रखना आपके सिस्टम के पर्फोर्मांस को बढाता है और आपके सिस्टम को secured रखता है.
    बिना काम वाले स्टार्ट अप प्रोग्राम को disable कर दे या हटा दे. आप अपने सिस्टम के स्टार्ट अप में जाकर वहा से UNUSED प्रोग्राम को या तो दिसबले कर दे या हटा दे. मेरा मशविरा है की आप एक समय अंतराल से ये करते रहे. वहा से आपको ये भी पता चल सकता है की आपके सिअतेम में कोई malware तो नहीं है. 
    automatic डिस्क diffregmention को बंद कर दे-windows vista और 7 automatic डिस्क diffregmention के साथ आता है जो की आपके सिस्टम का काफी रेसौर्सस कहते रहते है. ये आप ऑफ कर दे और एक रेगुलर इंटरवल पर हमेशा मैनुँल्ली करते रहे. 

    रजिस्ट्री को defrag करे-
    मैं ये नहीं कहूँगा की रजिस्ट्री को चलेँ करे. क्युकी नॉन एक्सपर्ट के लि
    ए ये घातक हो सकता है. बल्कि मैं ये कहूँगा की रजिस्ट्री को नियमित अन्तराल पर defrag करते रहे. आप हमेशा कोई न कोई सॉफ्टवेर इन्स्टाल करते रहते है और अन इन्स्टाल भी. रजिस्ट्री से ये एंट्री गायब नहीं होती. रजिस्ट्री cleaner एंट्री को remove कर देते है जो आपके सिस्टम को UNBALANCE कर देते है. रजिस्ट्री देफ्राग्मेंट केवल रजिस्ट्री स्पेस को manage करते है और सिस्टम पर्फोर्मांस को बढ़ाते है. net से फ्री रजिस्ट्री defragmeter सॉफ्टवेर  डाउनलोड करे.
    सिस्टम के साइड बार को ऑफ कर दे.-
    सिस्टम के साइड बार को ऑफ कर दे. ये आपके सिस्टम के काफी रेसौर्स को यूज़ करते है.
    डिस्क क्लीन अप यूज़ करे.
    यह टूल आपके हार्ड डिस्क से unnecessary temporary फाइल को हटाता है जो बेकार में स्पेस और रेसौर्सस यूज़ करते रहते है.

    डिस्क क्लीन अप करने का तरीका - स्टार्ट अप मेनू खोले फिर - All Programs - Accessories _ System Tools folder - Disk Cleanup
    .

  6.  windows pc पर ड्राईवर update कैसे करें

    BIOS अप डेट करें -
    अपने सिस्टम के windows update को औतोमटिक अप डेट पर रखिये जो की recomended होता है. बाकी सब उस पर छोडिये. BIOS को कभी मनुअली अप डेट मत कीजिये...जब तक की कोई प्रॉब्लम न हो....और इसे किसी एक्सपर्ट से कराये. खुद से करना घातक हो सकता है.
     

Tweet