Sunday 23 September 2012

Earn From Internet,इंटरनेट से कमाई

इंटरनेट से कमाई

frends here want to share tips of earning freom internet ...most of them tested by me..

दोस्तो मैने इंटरनेट पर कोई भी ऐसा लेख नही देखा जो इंटरनेट से कमाई के विषय मे जानकारी देता हो ? तो मैने सोचा मै ही ऐसा एक लेख बना देता हूँ । कृपया इंटरनेट से कमाई के विषय मे अपना ज्ञान यहाँ बाँटे जिससे अन्य भी कमाई कर सकें । कृपया सही एवं स्वयं द्वारा परखी जानकारी ही देवें । क्योंकि इंटरनेट बहकावों की कमी नहीं है ।

X---------------X---------------X---------------X---------------X---------------X
सबसे पहले जो मैने जाँची हुई है वो है यह साइट । इस साइट से आप मुफ़्त मे मोबाइल रिचार्ज करवा सकते है बिलकुल ऑनलाइन दुकान की तरह वो भी मुफ़्त । पर कुछ मेहनत के बाद । 
           पर सच मे सेवा बिलकुल सरल और सुविधाजनक है ।
X---------------X---------------X---------------X---------------X---------------X
रजिस्टर करके कमाई करें । इंटरनेट पर ऐसी कई साइटे है जिन पर रजिस्टर करके और अपने दोस्तों को जोड कर आप कमाई कर सकते है कुछ के नाम है -

http://EARN4VISIT.TK  - इस साइट पर रजिस्टर करके और अपने दोस्तों को जोड कर आप कमाई कर सकते है |

X---------------X---------------X---------------X---------------X---------------X

http://ANIMINT.TK   - इस साइट पर रजिस्टर करके फ़्री में SMS करें ।

http://PAYCOM.TK - इस साइट पर रजिस्टर करके और अपने दोस्तों को जोड कर आप कमाई कर सकते है |

http://CLIXSENCE.TK   - इस साइट पर रजिस्टर करके और अपने दोस्तों को जोड कर आप कमाई कर सकते है |
http://EMBIPAY.TK   - इस साइट पर रजिस्टर करके और अपने दोस्तों को जोड कर आप कमाई कर सकते है

 X---------------X---------------X---------------X---------------X---------------X


 ऑनलाइन पैसे कमाने सबसे ज्यादा प्रचलन मे तरीका यही है की - एक वेबसाइट या ब्लॉग रजिस्टर कराये उस पे कुछ दिनों तक लगातार काम करें, आगंतुकों को उनकी जरुरत की चीज़ें मुहैया कराएँ |
फिर लगभग 6 माह बाद गूगल ऐडसेन्स पे अकाउंट बनाये व अपने पेज के बारे में जानकारी भेजें तत्पश्चात अगर गूगल को आपका काम अच्छा लगा तो आपका पेज मान्य हो जायेगा ऐड लगाने को |

गूगल ऐडसेन्स-  गूगल का एक कार्यक्रम है जो की ऑनलाइन बाज़ार का निर्माण करता है उनलोगों के लिए जो की यहाँ अपना या अपनी कंपनी का प्रचार करना चाहते हैं और वो भी होते हैं जो की इन लोगों को प्रचार का स्थान मुहैया कराते हैं | 
                                  ये नए लोगों को भी महत्व देता है :- गूगल ऐडसेंस की ये खासियत है की अगर आप ऑनलाइन दुनिया में नए हो फिर भी यहाँ आपका ख्याल रखा जाता है |आपके काम को देखकर, इस कार्यक्रम में,दुसरे ऐसे कार्यक्रमों की तुलना में, जगह पाना भी आसान है  | 

                                  गूगल ऐडसेंस की सबसे खास बातो में ये भी बात है की अन्य कार्यक्रमों की तुलना में ये ज्यादा हिस्सा आपको देता है, खुद रखने की बजाय | 

                               अगर आप ऑनलाइन काम करना चाहते हो तो ऑनलाइन बैंकिंग और डेबिट कार्ड जैसी चीजों की जरुरत तो पड़ती ही रहेगी, पर गूगल ऐडसेंस चेक के जरिये भुगतान करता है जो की हम भारतीयों के लिए अच्छा तरिका है | 

                                                 इसके अलावा आप अपने ब्लॉग और ऑनलाइन नेटवर्क के जरिये किसी दूसरी कंपनी का या खुद का सामान बेचने की कोसिस करें जिसमे की बिज़नस का विकास तुरंत नजर आता है तुलनात्मक पहले तरीके के |

                                                                                 इस काम में आपकी सफलता आपकी छवि पर निर्भर करती है तो ये काम करने से पहले अपने ब्लॉग का विकास करें खुद को लोगों से घुलने मिलने को तैयार करें और twitter तथा facebook का लाभ उठायें |

इसके अलावा आप विज्ञापन कर्ताओं को निमंत्रित करें....

                                                 आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे विज्ञापन के लिए स्पेस बेच सकते हैं और ऐसी इस्थिति में आपको सिर्फ इस बात का ध्यान रखना होगा की आपके ब्लॉग की स्थिति बनी रहे और आपका ब्लॉग लोकप्रिय बना रहे और निरंतर विकास करता रहे | इस प्रक्रिया में कुछ ख़ास नहीं करना होता सिवाय की एक पन्ना जोड़े और उसमे अपने ब्लॉग की काबिलियत का उल्लेख करें जिसमे विगयापनकर्ताओ को उनका फायदा बताये की कैसे उनका विज्ञापन हजारो लोगो के सामने होगा और आपके विज्ञापन करता के विज्ञापित वास्तु को लोकप्रियता मिलेगी |


इस माध्यम को direct advertising कहते हैं और इस मामले में आपको पैसे रूपये की लेन देन सीधे विज्ञापन कर्ता से करना होता है कोई सिस्टम काम में नहीं आता और हर एक काम व्यवहारिक ही होता है | वैसे एक बेहतर विकल्प भी उपलब्ध है "

    BuySellAds.Com

अगर आप अंग्रेजी में लिखते हैं और आपका ब्लॉग ऑनलाइन पैसे कमाने, ब्लॉग्गिंग या SEO व्यगरह पे हो |
X---------------X-----------------X------------------------X-----------------------X--------------------X


इसी तरह की सच्ची सेवाओं के बारें में और जानकारी देवें ।

3 comments:

  1. paani me tairna tab tak nahi aata jab tak aap paani me na utro aur haath pair na chalao.
    i like your advise.

    ReplyDelete
  2. sir mai cahata hu ki aap mere email se connect ho mai aapse kuch jaankaari chahta hu,
    email sarojk903@gmail.com
    thank you

    ReplyDelete
  3. sar aapka blog bahut accha hai mai aapke baare me kuch information chahta hu

    ReplyDelete

Tweet