Showing posts with label free calls. Show all posts
Showing posts with label free calls. Show all posts

Saturday, 20 October 2012

Free Audio Vedio Calls from internet - [ इंटरनेट के जरिए फ्री में ऑडियो और विडियो कॉल ]

                                                                                  अपने खास लोगों से बात करना हर किसी को अच्छा लगता है फिर चाहे वो खास कोई दोस्त हो, गर्लफ्रेंड हो या फैमिली मेंबर। लेकिन इन खास लोगों से बात करते समय एक चीज हमेशा दीवार बनकर सामने आ जाती है और वो है बैलेंस। बैलेंस खत्म और बात बीच में ही रूक जाती है। अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आज आपको कंप्यूटर से फ्री में कॉल करने की सुविधा बताने जा रहे हैं।
इंटरनेट के जरिए ऑडियो और विडियो कॉल काफी तेजी से फेमस हुआ है। आपका ब्रॉडबैंड कनेक्शन इस तरह के इंटरनेट कॉल में अहम रोल निभाता है। हालांकि, इंटरनेट पर फ्री में कॉल करने के लिए आपके कंप्यूटर में माइक्रोफोन, स्पीकर और वेब कैमरा इंस्टॉल्ड होना जरूरी है। साथ ही इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड भी बेहतर होनी चाहिए। हालांकि, इस दौरान यह बात ध्यान देने लायक है कि कॉल करने वाले और रिसीव करने वाले दोनों को एक प्लेटफॉर्म पर होना जरूरी है।

तो कर लीजिए इंटरनेट पर फ्री कॉल के लिए जरूरी चीजों की व्यवस्था। हम आपको बताने जा रहे हैं ऑनलाइन कॉलिंग का तरीका।
1. स्काइप डॉट कॉम -
www.skype.com/स्काइप डॉट कॉम से फ्री में इंटरनेट कॉलिंग के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें। फिर लॉगइन कर जिससे बात करनी हो उसकी स्काइप आईडी को मांगी गई जगह पर डालें और शुरू कर दें मुफ्त में बात करना। इस प्लेटफॉर्म पर आप वीडियो कॉल के साथ ही 3 या उससे ज्यादा लोगों के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल, इंस्टैंट मैसेजिंग और फाइल ट्रांसफर का मजा भी ले सकते हैं। 

2. Google Talk - www.google.com/talk/                 गूगल टॉक (talk.google.com) भी इंटरनेट पर फ्री कॉलिंग का मजा लेने का एक प्लेटफॉर्म है। इसको यूज करने के 2 तरीके हैं। पहला तरीका है: गूगल ने वायस और वीडियो चैट के लिए एक प्लग इन फ्री मुहैया कराया है। गूगल टॉक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। फिर जी-मेल, आई-गूगल और ऑरकूट आदि में साइन-इन करके वीडियो चैट का मजा ले सकते हैं।
                                       गूगल टॉक की मदद से इंटरनेट कॉलिंग का मजा लेने के लिए गूगल टॉक इंस्टैंट मैसेंजर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा। स्काइप की तरह दिखने वाले इस सॉफ्टवेयर में गूगल अकाउंट से साइन इन कर गूगल टॉक पर दोस्तों से बात कर सकते हैं। पर आप वीडियो कॉल के साथ ही 3 या उससे ज्यादा लोगों के बीच ऑडियो कॉन्फ्रेंस, टेक्सट चैट और फाइल ट्रांसफर का मजा भी ले सकते हैं। कुल मिलाकर जहां प्लगइन के जरिए आप एक-दूसरे के वीडियो भी देख सकते हैं। वहीं, गूगल टॉक ऑडियो तक ही सीमित है।

3. वीओआईपी बस्टर
https://www.voipbuster.com 
वीओआईपी बस्टर (oovoo.com) यानी वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल तकनीक पर बेस्ड यह सॉफ्टवेयर स्काइप की तरह ही वीडियो चैट की सुविधा देता है। हालांकि, ऐसा 2 कंप्यूटरों के बीच इस प्लेटफॉर्म पर नहीं होता है। इसके जरिए आप चुनिंदा जगहों पर लैंडलाइन या मोबाइल पर अपने कंप्यूटर से फ्री कॉल कर सकते हैं। वहीं, कुछ जगहों के लिए मामूली फीस चुकानी पड़ती है। बिल बचाने के लिए यह एक बेहतर सुविधा है।

4.  जाजा - www.jajah.com/
जाजा (jajah.com) में कंप्यूटर से कंप्यूटर के बीच फ्री कॉलिंग की सुविधा के साथ ही इससे फोन पर भी लिमिटेड कॉल कर सकते हैं। इसके यूजर्स को हर महीने 1000 मिनट मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना जरूरी नहीं है और न ही कानों में हैडसैट लगाने की जरूरत है। वजह, आप अपने फोन को ही इस सेवा के साथ जोड़ सकते हैं |

5. साइट
स्पीड -
www.sightspeed.com/
साइट स्पीड (sightspeed.com) आम यूजर्स और बिजनेसमैन दोनों के लिए वीडियों कॉलिंग का एक बेहतर साधन है। 1 महीने तक फ्री सुविधा देने वाली इस साइट को यूज करने के लिए लोजिटेक कंपनी द्वारा लोजिटेक विड सॉफ्टवेयर डाउनलोड (http://bitly/bnWyyQ
) और इंस्टॉल करना पड़ेगा।

6. ऊबू - www.oovoo.com/

ऊबू (oovoo.com) फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बेहतर सुविधा मुहैया कराता है। यहां वह फीचर्स भी फ्री है जिसके लिए बाकी जगह फीस ली जाती है। इसमें ईमेल की तर्ज पर आप अपने दोस्तों को रिकॉर्डेड वीडियो कॉल भेज इस सुविधा का मजा ले सकते हैं।

Sunday, 23 September 2012

make free calls in india (मुफ़्त में फोन कॉल करें)

दोस्तों, ऐसी कई साइटे है , जो मुफ़्त में फोन पर बात करने की सुविधा देती है पर भारत के लिये यह कुछ ही है ।

इनमें सबसे पहला नाम है - 

Youcall 

www2.goober.com/ 

Youcall  पर रजिस्टर करना सिम्पल है और यह भारत में किसी भी नं. पर 3 मिनट की बात फ़्री मे करने देती है । मैने खुद इसे आजमाया है और यह 100% working  है ।

X---------------X---------------X---------------X---------------X

ibibo 

http://m.ibibo.com

यह साइट कुछ समय पहले तक ibibo साइट पर अपने दोस्तों से १० मिनट बात करने की सुविधा देती थी पर अब इससे सिर्फ़ sms मैसेज ही किये जा सकते है ।
X---------------X---------------X---------------X---------------X

कुछ  और साइट है ,जो फ़्री में बात करने की सुविधा देती है, पर भारत के लिये उपलब्ध है या नहीं - इसको आप आजमाकर बतायें ।

Free Calling sites


1.
http://minowireless.com 

2. http://rebtel.com

3. http://spoofcard.com

4.
www.localphone.com

5. http://icall.com

6. http://freeipcall.com

7. http://evaphone.com

8.
http://m.talki.me

9. http://m.mig33.com

10.
http://talkster.com

11.
http://voipraider.com

Tweet