जहा पर डाउनलोड रुक गया था वही से 10 दिन बाद भी फाइल डाउनलोड करे और किसी भी डाउनलोड मेनेजर में ..
जब भी हम किसी बड़ी फाइल को डाउनलोड करते है और अगर
उसकी डाउनलोडिंग Resume Support नहीं करती है और अगर करती भी है और अगर 70%
80% रुक जाती है तो उसे हम वापस वही से कैसे Start करे सकते है और किसी भी
Download Manager में और चाहे १० दिन बाद
सबसे पहली रुके हुए डाउनलोड को उसी जगह से कैसे स्टार्ट करे ये बहुत ही आसान है बस ये करे जैसा निचे दिया गया है ...
Step 1
जो डाउनलोड रुक गया था वह अभी भी आपके IDM में है और जहा पर रुका था वहा तक वो सेव है अब ये करे की अपना IDM ओपन करे और जो डाउनलोड रुका था उसे आप फिर से किसी भी Internet Browser में (IDM में नहीं) फिर से रन करे और ध्यान रखे की स्टार्ट न करे
Step 1
जो डाउनलोड रुक गया था वह अभी भी आपके IDM में है और जहा पर रुका था वहा तक वो सेव है अब ये करे की अपना IDM ओपन करे और जो डाउनलोड रुका था उसे आप फिर से किसी भी Internet Browser में (IDM में नहीं) फिर से रन करे और ध्यान रखे की स्टार्ट न करे
अब जब फिर से नया डाउनलोड करेंगे तो आप को एक नया डाउनलोड बॉक्स मिलेगा उस में जो नया URL (http://sXXX].......)
दिया गया है उसे कॉपी करे ले और फिर अपने IDM को ओपन करे और अब आप को वहा पर पुराना डाउनलोड मिलेगा जो की कुछ % पर रुक गया था
तो आपको करना ये है की जो
डाउनलोड रुक गया था उस पर राईट क्लिक करे और उसकी प्रोपर्टी देखे | वहा पर आपको ADDRESS में कुछ लिखा मिलेगा उसे डिलीट कर दे और जो नये
डाउनलोड बॉक्स में अपने URL Address कॉपी लिया था उसे यहाँ पेस्ट कर दे और
और OK कर दे और उसके बाद उसी रुके हुए डाउनलोड को वापस से राईट क्लिक कर
के reusme download करे आपका डाउनलोड वही से स्टार्ट होगा चाहे कुछ दिन बाद
या फिर अगर अपका डाउनलोड लींक Expire होगया हो तो भी वही से स्टार्ट होगा
.. करके के देखे |
डेमो या Trial Version सॉफ्टवेर की डेट समाप्त हो जाने के बाद भी उसे वापस से युस करे !
हम किसी डेमो या Trial Version
सॉफ्टवेर की डेट समाप्त हो जाने के बाद उसे इस्तेमाल नहीं कर सकते है और
अगर उसे Un Install कर भी दे और फिर से इंस्टाल करे तो भी वो नहीं चलता है
तो अब क्या करे ?
आपको यहाँ ये जानकारी मिलेगी की की हम जो भी सॉफ्टवेर
इंस्टाल करते है वो अपनी फाइल को कहा पर रखता है और Windows Registry में
कहा पर आपनी एंट्री करता है और सबसे काम की बात की जो क्रैक बनतें है तो उसकी शुरुवात यही से होती |
मित्रों जब भी हम किसी डेमो या Trial Version
सॉफ्टवेर को हमारे कंप्यूटर में इंस्टाल करते है तो वो अपनी कुछ फाइल को
कंप्यूटर में डाल देता है और विंडोस रजिस्टरी में कुछ जगह पर ऐसा कुछ लिख
देता है की अगर हम उसे Uninstall करके फिर से Re-install करते है तो उस
सॉफ्टवेर को पता चल जाता है की सॉफ्टवेर पहले भी इंस्टाल हो चूका है और अगर
हम उस सॉफ्टवेर ने जो विंडोस रजिस्टरी में लिखा है अगर उसे डिलीट कर दे तो
उस सॉफ्टवेर को कभी भी ये पता नहीं लगेगा की वो पहले भी हमारे कंप्यूटर पर
इंस्टाल हुआ था और ये हम कुछ टूल से कर सकते है तो सबे पहले एक टूल है
हमारा जाना पहचाना उसका लींक ये रहा डाउनलोड कर ले और उसे कैसे इस्तेमाल
करना है | निचे दिया गया है -
Step 1
इस सॉफ्टवेर से सबसे पहले उसे Uninstall करे |
इस सॉफ्टवेर से सबसे पहले उसे Uninstall करे |
Step 2
उसके बाद सॉफ्टवेर से Power Full scan करे |
उसके बाद सॉफ्टवेर से Power Full scan करे |
Step 3
उसके बाद जब Power Full scan हो जायेगा तो आपको एक विन्दो मिलेगी जिसमें वो सारी एन्ट्रीज़ है जो की उस डेमो या Trial Version सॉफ्टवेर ने हमारे कंप्यूटर में विंडोस रजिस्टरी में लिखा है उसे Select all करके उसे डिलीट कर दे और ऐसा करते ही उस सॉफ्टवेर से रिलेटेड जितना भी डाटा हमारे कंप्यूटर में सेव था वो डिलीट हो जायेगा और जब दुबारा हम उस सॉफ्टवेर की फिर से हमारे कंप्यूटर में इंस्टाल करेंगे तो वो फिर से इंस्टाल होगा |
उसके बाद जब Power Full scan हो जायेगा तो आपको एक विन्दो मिलेगी जिसमें वो सारी एन्ट्रीज़ है जो की उस डेमो या Trial Version सॉफ्टवेर ने हमारे कंप्यूटर में विंडोस रजिस्टरी में लिखा है उसे Select all करके उसे डिलीट कर दे और ऐसा करते ही उस सॉफ्टवेर से रिलेटेड जितना भी डाटा हमारे कंप्यूटर में सेव था वो डिलीट हो जायेगा और जब दुबारा हम उस सॉफ्टवेर की फिर से हमारे कंप्यूटर में इंस्टाल करेंगे तो वो फिर से इंस्टाल होगा |
ये था पहला टूल और अभी आगे और भी है. और इसी
तरीके में जो सारी एन्ट्रीज़ है उसमें फेर बदल करके उसे फुल भी
बनाया जाता है मतलब की उसका क्रैक बनया जाता है | कुछ और जैसे Run As Date, Time Stopper और भी है पर कुछ लोगो को इनके बारे में पता हो |
और ये मेथोड जो हम खुद कर सकते है और मक्सिमुम टाइम काम करता है
How to Reinstall Trial Version Again and Again
Uninstall the software completely.
Go to run
Type regedit, hit enter Registry editor will be opened
Press Ctrl+F or Edit->Find
Type the software name
Select Look at Keys, Values, Data
and hit Find next
If it finds any key or data then Delete that
Hit F3 for Next find
Keep finding next data, keys for the software and delete all one by one
Try different name of same software and delete its all data and keys from registry.
Now try reinstalling the software and in most cases, you will be able to reinstall the software again and use the trial period again.
How to Reinstall Trial Version Again and Again
Uninstall the software completely.
Go to run
Type regedit, hit enter Registry editor will be opened
Press Ctrl+F or Edit->Find
Type the software name
Select Look at Keys, Values, Data
and hit Find next
If it finds any key or data then Delete that
Hit F3 for Next find
Keep finding next data, keys for the software and delete all one by one
Try different name of same software and delete its all data and keys from registry.
Now try reinstalling the software and in most cases, you will be able to reinstall the software again and use the trial period again.
trial software -Time Stopper के लिए आपको ये करना है | पहले Time Stopper को ओपन करे और :
1. Browse कर के आपके सिस्टम में जहा पर software Install हुआ है वहा पर software.exe को सेलेक्ट कर ले ...
२. आपको वहा पर दिखेगा की उसकी लोकेशन कहा है ..
३ Choose The New Date वहा पर आपको डेट वो डालनी है जैसे अगर आपका Software 30/06/12 को खत्म हो रहा है आप 26/06/12 चार दिन पहले की डेट डाल दे ..
4 Enter The Name Desk Top Icon ... यहाँ पर आपको कोई भी नाम डालना है वो डालने से आपकी डेस्क टॉप पर एक नया ICON मिलेगा .. अब आगे आप इसी ICON से उसे ओपन करेंगे तो वो पिछली / बेक डेट में ही ओपन होगा ...
५. Create Desk Top Icon - आपकी डेस्क टॉप पर एक नया ICON मिलेगा..
6. Exit अब इसे बंद कर दे ...
और इस तरह से हम किसी भी सॉफ्टवेर को हमेशा इस्तेमाल कर सकते है |
1. Browse कर के आपके सिस्टम में जहा पर software Install हुआ है वहा पर software.exe को सेलेक्ट कर ले ...
२. आपको वहा पर दिखेगा की उसकी लोकेशन कहा है ..
३ Choose The New Date वहा पर आपको डेट वो डालनी है जैसे अगर आपका Software 30/06/12 को खत्म हो रहा है आप 26/06/12 चार दिन पहले की डेट डाल दे ..
4 Enter The Name Desk Top Icon ... यहाँ पर आपको कोई भी नाम डालना है वो डालने से आपकी डेस्क टॉप पर एक नया ICON मिलेगा .. अब आगे आप इसी ICON से उसे ओपन करेंगे तो वो पिछली / बेक डेट में ही ओपन होगा ...
५. Create Desk Top Icon - आपकी डेस्क टॉप पर एक नया ICON मिलेगा..
6. Exit अब इसे बंद कर दे ...
और इस तरह से हम किसी भी सॉफ्टवेर को हमेशा इस्तेमाल कर सकते है |
बिना इंटरनेट के कैसे करें Gmail का इस्तेमाल
ईमेल सर्विस के मामले में जीमेल सबसे पॉपुलर और बड़ा नाम बन चुका है। कई देशों में अपनी सर्विस देने वाली जीमेल की सर्विस को गूगल यूजर्स को मुहैया कराती है। अब जैसे-जैसे आज के तकनीकी दौर में इंटरनेट की दुनिया बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे जीमेल यूज करने वालों की संख्या भी आसमान छू रही है।इंटरनेट यूजर्स की आबादी में अब लगभग हर कोई जीमेल को ईमेलिंग का जरिया बना चुका है। कई देशों में इसे पसर्नली इस्तेमाल किया जाता है तो वहीं, कई देश इसे प्रोफेशनली यूज करते हैं।
हम आपको स्टेप बाय स्टेप की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। आपको आसानी से समझाने के लिए हम प्रक्रिया से जुड़ा कंटेट भी दे रहे हैं। पेश है वो ट्रिक जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के जीमेल चला सकते हैं।
यूजर्स अलग-अलग कारणों के लिए वह जीमेल का इस्तेमाल करता है फिर चाहे वो ईमेल के लिए हो या चैटिंग के लिए। इन सबके बीच अगर जीमेल का चसका लग चुके इंसान को कुछ पल भी इंटरनेट के बिना जीमेल से दूर रहना पड़े तो जिंदगी अधूरी-अधूरी सी लगती है।
बिना इंटरनेट के जीमेल इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहली शर्त आपके कम्प्यूटर में क्रोम वेब ब्राउजर का होना है। इस ब्राउजर के बिना आप इस ट्रिक का फायदा उठाकर बिना इंटरनेट के जीमेल नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे।
क्रोम वेब ब्राउजर में जीमेल ऑफ लाइन वेब एप्लीकेशन द्वारा आप अपने ईमेल एकाउंट को बिना इंटरनेट यानी ऑफ लाइन भी यूज कर सकते हैं।
ऑफ लाइन जीमेल का यूज करने के लिए सबसे पहले आपको क्रोम वेब ब्राउजर में जीमेल ऑफ लाइन एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी। इसके बाद ही आप इस ट्रिक का फायदा उठा सकेंगे।
बिना इंटरनेट जीमेल यूज करने के लिए ऑफ लाइन एप्लीकेशन यहां डाउनलोड करें।
https://chrome.google.com/webstore/detail/ejidjjhkpiempkbhmpbfngldlkglhimk?utm_source=chrome-ntp-icon
वैसे तो ऑफ लाइन जीमेल एकाउंट का इस्तेमाल आप खुद के कम्प्यूटर-लैपटॉप या किसी साइबर कैफे या फिर किसी दूसरे के सिस्टम पर भी कर सकते हैं, लेकिन यूजर्स को ऐसा करने से बचना चाहिए। दूसरे के सिस्टम पर ऑफ लाइन जीमेल एकाउंट खोलने पर आपके जाने के बाद आपकी ईमेल कोई भी खोल सकता है।
गूगल क्रोम में कैसे फ्री इंस्टॉल होगा जीमेल प्लग इन सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर में जीमेल ऑफ लाइन प्लगइन डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के लिए बस आपको ऐड टू क्रोम ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
जीमेल ऑफ लाइन प्लगइन इंस्टॉल होने के बाद अपने आप आपके बुकमार्क में इसका लिंक दिखने लगेगा।
अगले चरण में जीमेल ऑफ लाइन को एक्सेस करने के लिए जीमेल आइकॉन पर क्लिक कर उसे ओपन करें। ओपन होने पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर साइन इन करें। सारी प्रक्रिया को सही से पूरा करने के बाद आप ऑफ लाइन जीमेल का इस्तेमाल कर सकेंगे।
बिना इंटरनेट के फेसबुक का मजा
नोट-
बिना इंटरनेट के फेसबुक चलाने की सर्विस फिलहाल अभी भारत में एयरटेल,
एयरसेल और टाटा डोकोमो पर ही है। वहीं, इंडोनेशिया में एक्सएलकॉम और
टेल्कोमसेल में भी है।
आज
के तकनीकी दौर में इंटरनेट की दुनिया लगातार बढ़ती जा रही है। इस विशाल
दुनिया में अब लगभग हर कोई किसी ने किसी तरीके से इंटरनेट से जुड़ा हुआ है।
अलग-अलग कारणों के लिए वह इंटरनेट का इस्तेमाल करता है फिर चाहे वो ईमेल
के लिए हो, चैटिंग के लिए हो या फिर फेसबुक के लिए। इन सबके बीच अगर फेसबुक
का चसका लग चुके इंसान को कुछ पल भी इंटरनेट के बिना फेसबुक से दूर रहना
पड़े तो जिंदगी अधूरी-अधूरी सी लगती है। हम आपको स्टेप बाय स्टेप की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में
बताएंगे। आपको आसानी से समझाने के लिए हम प्रक्रिया से जुड़ा कंटेट भी दे
रहे हैं। पेश है वो ट्रिक जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के फेसबुक चला सकते
हैं।
अगर
आप से बिना इंटरनेट के फेसबुक चलाने को कहा जाए तो आप कैसे करेंगे। पड़ गए
न चक्कर में, आप सोच रहे होंगे कि फेसबुक वो भी बिना इंटरनेट के..अजीब
मजाक है। तो जनाब यह मजाक नहीं है बिना इंटरनेट के भी फेसबुक किया जा सकता
है। इतना ही नहीं आप पुराने हो चुके नोकिया 1100 जैसे मोबाइलों से भी
फेसबुक चला सकेंगे।
बिना
इंटरनेट के पूरी तरह से मुफ्त में फेसबुक का इस्तेमाल करने के लिए आपके
पास बस एक मोबाइल होना जरूरी है। उस मोबाइल की मदद से आप फेसबुक स्टेटस
अपडेट कर सकेंगे।
फेसबुक पर अपने दोस्तों के स्टेटस को देख सकेंगे। पोस्ट कर सकेंगे और
फेसबुक से जुड़े कई काम कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए आपको फोनेटविश का
प्रीमियम ग्राहक बनना होगा।
दुनिया
की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के यूजर्स की संख्या लगातार
बढ़ती जा रही है। 90 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स वाली यह साइट दुनिया के कई
देशों में सोशल नेटवर्किग प्लेटफॉम मुहैया करा रही है। भारत में भी फेसबुक
से करोड़ों यूजर्स जुड़े हुए हैं। हाल में ही अपने आईपीओ को लॉन्च करके
फेसबुक ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी।
कंपनी
अब अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए टियर 2 और टियर 3 शहरों पर भी फोकस कर रही
है। अपने यूजरबेस को बढ़ाने के अभियान के तहत ही फेसबुक ने यूजर्स के लिए
बिना इंटरनेट के इस्तेमाल के फेसबुक चलाने की सुविधा पेश की है।
इस तकनीक में फोनेटविश कंपनी फेसबुक की मदद कर रही है। इसकी मदद से यूजर्स इंटरनेट न होने पर भी फेसबुक चला सकेंगे।
अब
आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो ट्रिक है कौन सी, जो आपको बिना इंटरनेट के
फेसबुक पर इतना कुछ कर सकेंगे। तो जनाब इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर केवल
*325# या *fbk# डायल करना होगा।
इसके
बाद मोबाइल स्क्रीन पर कनफर्मेशन मैसेज आने का वेट करें। कनफर्मेशन मैसेज
मिलते ही अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें। इसकी मदद से आप बिना किसी चार्ज
के फेसबुक का इंटरनेट की ही तरह इस्तेमाल कर सकेंगे
0 comments:
Post a Comment