खुद ब खुद टूट गया मेरी हसरतो का गुरुर, जब भी हम तेरी याद के सहारे निकले, यूँ ही बेमौत मर गए हम तो, क्या बयाए क्यूँ अश्क हमारे निकले, जो भी बाकी था एतबार-ए-वफ़ा थोडा बहुत, हर भरम टूटा वो मेरे ख्वाबो के जनाजे निकले, हर एक मोड़ पर रुसवा किया तुने मुझको, और गमे दर्द में इस दिल से सरारे निकले, किसी चिराग की बुझती हुई लौ की तरह, किसे बताये कफ़न पहनकर अरमा हमारे निकले.
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------Xएक लड़का और एक लड़की एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. दुर्भाग्य से लड़का मर गया ....... मरने के बाद उसने लड़की से कहा ..... "एक वादा था तेरा हर वादे के पीछे, तू मिलेगी मुझे हर दरवाज़े के पीछे, पर तू मुझे रुसवा कर गयी एक तू ही ना थी मेरे जनाज़े के पीछे". लकड़ी की आवाज़ आई, उसने कहा . . . . . एक वादा था मेरे हर वादे के पीछे, मैं मिलूँगी तुझे हर दरवाज़े के पीछे, पर तूने ही मूड के ना देखा, एक और जनाज़ा था तेरे जनाज़े के पीछे
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------X
इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो, एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो, मुझ पर इतना एहसान कर दो, किसी दिन सुबह मिलो और शाम कर दो.
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------X
इतने कमज़ोर हुए तेरी जुदाई में; जर्रा गौर फर्रमाँइए: इतने कमज़ोर हुए तेरी जुदाई में; कि चींटी भी अब खींच ले जाती है चारपाई से!
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------X
हर तरफ खामोशी का साया है , जिंदगी में प्यार किसने पाया है , हम तो झूमते है उसकी यादों में , और लोग कहेते है ......... देखो आज फिर पी कर आया है..........
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------X इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है; समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है; महबूब आये या न आये; पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है!
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------X
हमें आंसुओ से ज़ख्मो को धोना नहीं आता; मिलती है ख़ुशी तो उसे खोना नहीं आता! सह लेते हैं हर गम को जब हँसकर हम; तो लोग कहते है कि हमें रोना नहीं आता!
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------X सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती! न करेंगे किसी से वादा! पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा!
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------X
सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे .. वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे, गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले, हमने कलम उठाई तो इतिहास लिखेंगे..
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------X मुश्किलो से भाग जाना आसान होता है, हर पहलु जिन्दगी का इम्तिहान होता है; डरनेवालोको कुछ नहीं मिलता, जिन्दगीमे लड्नेवालो के कदमोमे जहा होता है।
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------X
बॉस: एक अच्छा सा शीशा लाओ, जिसमे मुझे मेरा मुँह दिखाई दे! संता: बॉस मुझे नहीं मिला, मैं सब दुकानों में गया पर सबमे मेरा ही मुँह दिखाई दे रहा था!
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------Xहवा के हाथ पैगाम भेजा हे रोशनी के जरिये अरमान भेजा हे फुर्सत मिले तो काबुल कर ली जियेगा इस नाचीज ने रंगों के त्यौहार पर प्यार भेजा हे|
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------X
मुस्कुराकर मिला करो हमसे कुछ कहा और सूना करो हमसे बात करने से बात बढती है रोज़ बातें किया करो हमसे दुश्मनी से मिलेगा क्या तुमको दोस्त बनकर रहा करो हमसे देख लेते हैं सात पर्दों में यूं न पर्दा किया करो हम से
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------Xएक सुबह बॉस अपने नियत समय से पहले ही ऑफिस पहुंच गए तो पाया कि मैनेजर उनकी सेक्रेटरी का चुम्बन ले रहा है। बॉस ने उसे डांटते हुए कहा:- क्या मैं तुम्हें यह सब करने की तनख्वाह देता हूं ? मैनेजर ने जवाब दिया:- नहीं सर, यह सब तो मैं फ्री ऑफ चार्ज करता हूं ....
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------X
बीवी बनाते समय भगवान ने कहा - “अच्छी और समझदार बीवी दुनिया के हर कोने में मिलेगी … ” और फिर … . . . . . . . भगवान ने दुनिया गोल बना दी … अब ढूँढते रहो कोना …!!!
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------Xएक भिखारी भीख मांगने के प्रयोजन से एक घर के दरवाजे पहुंचा और दस्तक दी। अंदर से एक 46-47 साल की महिला बाहर आई। भिखारी बोला - ’माताजी, भुखे को रोटी दो‘। महिला बोली - ’शर्म नहीं आती, इतने हटृटे-कटृटे हो, कुछ काम-किया करो। अब भिखारी ने भी सुर बदला और बोला मैंडम, आप भी इतनी खूबसूरत हैं, गोरी-चिठी हैं गजब का फिगर है और आपकी उम्र भी ज्यादा नही हैं। आप मुम्बई जाकर हीरोइन क्यों नहीं बन जातीं? घर पर बेकार बैठी हैं। महिला बोली -जरा रुको, मैं अभी लाती हुँ ।
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------X
एक बार लालू को इंजिनियर बनने का भूत सवार हुआ और इंजिनियरिंग की परीक्षा पास भी कर गए। जॉब के लिए पहुंचे, तो कंपनी के एचआर ने कहा: यू आर ग्रेट सर। आपकी स्टार्टिंग सैलरी 20,000/महीने होगी। लालू: स्टार्टिंग 20,000 तो ठीक है, लेकिन बाकी की सैलरी का क्या?
X-------------------X------------------------------X---------------------------X--------------------X
પૂનમની રાતે ચાંદની વળ ખાતી હતી, શીતળતાભર્યા સ્પર્શથી રાત મલકાતી હતી, તારા ગુલાબી મુખ પર શરમના ફૂલ, એની મદહોશી જોઈ શરમ, શરમાતી હતી.
0 comments:
Post a Comment